बिहार पुलिस ने अश्लील और डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गानों पर सख्ती दिखाई है। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि सार्वजनिक जगहों, बसों, ट्रकों और ऑटो में ऐसे गाने बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। खासकर होली जैसे त्योहारों पर डीजे और अश्लील गानों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज होगा और जेल भी हो सकती है।
पुलिस का कहना है कि ये गाने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को ठेस पहुँचाते हैं, साथ ही बच्चों पर बुरा असर डालते हैं। राज्य भर में विशेष अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगी। पहले भी बिहार विधानसभा और विधान परिषद में ये मुद्दा उठ चुका है।
सरकार ने भोजपुरी फिल्मों और सोशल मीडिया पर फैल रहे अश्लील कंटेंट पर भी कार्रवाई का भरोसा दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं ऐसे गाने बजते दिखें, तो तुरंत सूचना दें, ताकि फौरन एक्शन लिया जा सके।