शिकायत के अनुसार, ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पीड़िता की पहचान आरोपित से हुई थी। युवक का ‘मिस्टर ब्रोकन’ नाम से सोशल मीडिया अकाउंट है। उसने अपना नाम राज बताया। दोनों के बीच काफी करीबी बढ़ने लगी। फिर 16 मई 2025 को युवक भागलपुर आया। यहाँ रेलवे स्टेशन के पास होटल में बुलाकर पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए।
पीड़िता के मुताबिक, युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। 19 मई 2025 को सीवान बुलाया। पीड़िता ने घर में बिना किसी को बताए रात 8.30 बजे पटना के लिए ट्रेन पकड़ी। वहाँ से सीवान गई। पीड़िता ने बताया कि काफी मुश्किल से वापस घर पहुँची।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में पीड़ित परिजनों ने बताया कि कोतवाली थाना की पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। पुलिस ने इशाकचक थाने भेज दिया। वहाँ से मामला कोतवाली का बताकर भेज दिया गया। इसके बाद SSP को सूचना दी गई। तब कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।