Thursday, July 10, 2025

ससुर बाहुबली, पति BJP विधायक, खुद बनीं ‘मिसेज बिहार 2025’: बॉस्केटबॉल की प्लेयर रही हैं ऐश्वर्या राज, एयरहोस्टेस की ले चुकी हैं ट्रेनिंग

बिहार के तरारी विधानसभा से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी ऐश्वर्या राज को मिसेज बिहार 2025 के खिताब से नवाजा गया है। ऐश्वर्या पूर्व विधायक बाहुबली सुनील पांडेय उर्फ नरेंद्र नाथ पांडेय की बहु हैं। बाहुबली सुनील पांडेय बीजेपी से 4 बार विधायक रह चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार (15 जून 2025) को पटना में आयोजित ग्रैंड फिनाले में ऐश्वर्या 14 अन्य प्रतिभागियों में से एक चुनी गई हैं। प्रतियोगिता में चार राउंड के शानदार प्रदर्शन के बाद ऐश्वर्या राज को मिसेज बिहार 2025 चुना गया। ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया पर भी इससे संबंधित पोस्ट की हैं।

ऐश्वर्या मूल रूप से पटना की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम किया है। बास्केटबॉल में बिहार का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। गुरुग्राम में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ले चुकी हैं। इसके बाद उनकी शादी विशाल प्रांत से हुई। दोनों दंपती का एक बेटा भी है। ऐश्वर्या की उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। बीजेपी विधायक विशाल प्रांत ने पत्नी को बधाई दी है।