बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया है कि चारा घोटाले से बिहार को करीब ₹950 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने ऐलान किया है कि सरकार इस धनराशि की वसूली करेगी और इसके लिए कानूनी रास्ते तलाशेगी।
सम्राट चौधरी के अनुसार, सरकार इसके लिए न्यायालय और CBI का रुख कर सकती है, ताकि गबन की गई राशि को सरकारी खजाने में वापस लाया जा सके। उन्होंने कहा कि 1996 में पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को चारा घोटाले की जाँच के आदेश दिए थे। और साथ ही यह भी निर्देश दिया था कि बिहार सरकार के धन की वसूली सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कह कि सीबीआई इस दिशा में सफल नहीं हो पाई, ऐसे में अब दोबारा इसके लिए प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि चारा घोटाले के कारण 1997 में लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वर्तमान में इस मामले में लालू यादव सजायाफ्ता हैं और जमानत पर बाहर हैं।
अब, 29 साल बाद, बिहार सरकार इस मामले में नए सिरे से कार्रवाई करने की तैयारी में है।