Monday, July 14, 2025

लव जिहादी कमाल अशरफ ने पीड़िता के नाम खरीदी स्कार्पियो-वेन्यू, सालों तक भरवाई EMI: केस के बाद भी वापस नहीं की, बिहार के लखीसराय का मामला

बिहार के लखीसराय में लव जिहाद के आरोपित क्लर्क के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। कमाल अशरफ नाम के आरोपित ने हिंदू युवती को बिना शादी किए गर्भवती बना दिया था और लड़की के नाम से दो कार भी फाइनेंस कराकर लाखों रुपये का कर्जदार भी बना दिया था।

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, कमाल अशरफ शिक्षा विभाग में क्लर्क की पद पर कार्य करता था। उसने युवती को अपना नाम सुमित कुमार बताया था। उसने उससे शारीरिक संबंध बनाए और उसे गर्भवती कर दिया। इतना ही नहीं उसने लड़की को अपने सहकर्मी से भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा।

जब उसे कमाल के मुस्लिम होने की सच्चाई मालूम चली तो उसने दूरी बनाने की कोशिश की। पीड़िता इससे पहले कमाल के खिलाफ FIR करवा चुकी है। उसने बताया है कि अशरफ ने 2024 में उसके नाम पर महिंद्रा फाइनेंस से एक स्कॉर्पियो और हुंडई वेन्यू कार की गाड़ी खरीदी थी। उसकी EMI भी पीड़िता ही भरती थी।

पुलिस ने कमाल अशरफ के भतीजे को गाड़ी उठाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अंत में पीड़िता ने 13 अप्रैल को आरोपित कमाल अशरफ और उसके सहकर्मी इब्राहिम अहमद उर्फ ​​शमशाद आलम के खिलाफ यौन शोषण और धर्म परिवर्तन, गौमांस खाने, नमाज पढ़ने आदि के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी।