बिहार के मधेपुरा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। आलमनगर थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्ची का खून से लथपथ शव खेत में मिला, जिसके प्राइवेट पार्ट में मक्का का डंठल और लकड़ी ठूँसी हुई थी।
परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार (4 जुलाई 2025) की रात बच्ची अपनी माँ, नानी और रिश्तेदारों के साथ बासा पर सो रही थी। आधी रात को वह गायब हो गई। सुबह चरवाहे ने खेत में शव देखा और हंगामा मच गया। मृतका के मामा ने बताया कि बच्ची की माँ हर साल मक्का कटाई के लिए बासा पर रहती है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जाँच शुरू कर दी। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम साक्ष्य जुटा रही है। दुष्कर्म और हत्या के बिंदुओं पर गहन जाँच हो रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।