Monday, June 2, 2025

रेप के बाद 11 साल की बच्ची का गला रेतने वाले का ग्रामीणों ने फूँका घर, पीड़िता की मौत के बाद माँ बोली- उसे हमारे हवाले करो, तड़पा तड़पाकर मारूँगी: बिहार की घटना

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में जिस 11 साल की दलित बच्ची को रेप के बाद गला रेत दिया गया था। उसकी 01 जून 2025 को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने आरोपित का घर फूंक दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची 26 मई 2025 को रोहित सहनी बच्ची को उसके घर के बाहर से उठाकर ले गया था। बाद में बच्ची में बेसुध पड़ी मिली थी। उसकी गला रेता गया था और बच्ची के सीने और पेट पर भी धारदार हथियार से काटने के निशान मिले थे।

घटना के अगले दिन रोहित सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालत बिगड़ने के बाद पीड़ित बच्ची को 31 मई 2025 को PMCH इलाज के लिए रेफर किया गया था। आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई। कथित तौर पर उसे 9 घंटे तक अस्पताल में बेड नहीं मिला था।

हालाँकि, अस्पताल प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है। पीड़िता की मौत के बाद उसकी माँ ने कहा है,”फाँसी देने से कुछ नहीं होगा। जैसे मेरी बच्ची को तड़पा-तड़पा कर मारा है। उसी तरह से उसको मारेंगे। आरोपित (रोहित सहनी) को हम लोगों के हवाले कर देना चाहिए। उसको भी तड़पा-तड़पाकर मारेंगे। पहले पति अब मेरी बेटी चली गई। किसके सहारे जिंदा रहूँगी।”