Friday, February 28, 2025

रेप की कोशिश करने वाला हेडमास्टर मोहम्मद मजहर फरार, पीड़ित परिवार को भिजवाया ₹2 लाख का ऑफर: बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ा

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में 5वीं की छात्रा से रेप की कोशिश की गई। आरोपित स्कूल का हेडमास्टर मोहम्मद मजहर जीशान है। रिपोर्टों के अनुसार मामले का खुलासा होने के बाद आरोपित अपने परिवार के साथ गायब है। पीड़ित परिवार को पैसे का ऑफर दिए जाने की बात भी कही जा रही है।

यह घटना 17 अक्टूबर 2024 की है। कथित तौर पर मजहर ने क्लासरूम का दरवाजा बंद कर 13 साल की छात्रा के कपड़े उतार दिए और उससे जबर्दस्ती करने लगा। बच्ची के चिल्लाने पर स्कूल में खाना बनाने वाली 2 महिलाएँ दौड़ी, जिसके बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विद्या सागर ने बताया है कि इस संबंध में सकरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपित मजहर जीशान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद पीड़िता ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। उसके भाई के हवाले से बताया गया है कि मजहर के परिवार का एक व्यक्ति 20 अक्टूबर की रात उनके घर आकर मामले को खत्म करने का दबाव बना रहा था। उसने दो लाख रुपए भी ऑफर किए थे।