बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों के मार्च को रोकने के लिए रविवार (30 दिसम्बर, 2024) शाम को पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन चलाया। यह छात्र गाँधी मैदान से CM नीतीश कुमार के आवास की तरफ जा रहे थे। इस प्रदर्शन में जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर भी शामिल हुए थे। उन पर भी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
उन पर छात्रों को भड़काने का आरोप है। प्रदर्शन के दौरान हुई धक्कामुक्की और अव्यवस्था के चलते 21 लोगों के खिलाफ FIR हुई है। 700 अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है। कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर लाठीचार्ज के पहले चुपके से निकल गए जबकि प्रदर्शन के दौरान वह लाठी खाने की बात कर रहे थे।
वहीं पुलिस ने कहा कि उन्हें मजबूरन बल का इस्तेमाल करना पड़ा क्योंकि छात्र मान नहीं रहे थे। पुलिस ने बताया कि छात्रों को बातचीत के जरिए मसला रखने को कहा गया लेकिन उन्होंने जगह नहीं खाली की। अभ्यर्थी हाल ही में हुई परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा कर आंदोलन कर रहे हैं।