बिहार के अररिया में एक दारोगा पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। इसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक दारोगा का नाम राजीव रंजन है। वह अररिया के फुलकाहा थाने में तैनात थे।
यह घटना बुधवार (12 मार्च, 2025) को हुई। दारोगा अपनी टीम के साथ एक गाँव में अनमोल यादव नाम के अपराधी को पकड़ने गए थे। उसे जब पुलिस ने पकड़ लिया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया। इसी हमले में दारोगा रंजन गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीण अपराधी अनमोल यादव को इसके बाद छुड़वा ले गए। इस घटना में घायल हुए दारोगा रंजन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहाँ उनकी मौत हो गई। दारोगा रंजन की मौत के बारे में एसपी ने कहा है कि वह अचेत होकर गिरे थे और उनकी हत्या पीट-पीट कर नहीं की गई। पुलिस अब इस मामले में जाँच कर रही है।