लॉरेंस बिश्नोई के नाम से पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले राम बाबू राय ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बिहार पुलिस के अनुसार उसने पूछताछ में बताया है कि अपनी सुरक्षा बढ़वाने के लिए पप्पू यादव ने खुद यह साजिश रची थी।
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने 8 दिसंबर 2024 को बताया कि पूछताछ में राम बाबू राय ने बताया कि पप्पू यादव के सहयोगियों ने उससे संपर्क किया था। उसे 2 हजार रुपए एडवांस दिए थे और काम होने पर 2 लाख रुपए देने का वादा किया था।
धमकी देने वाला पप्पू यादव का करीबी, धमकी देने के लिए दिए गए थे दो हजार, पार्टी में पद भी देने का प्रलोभन दिया गया, सुरक्षा बढ़ने के लिए सांसद ने खुद रची साजिश.@PurneaSp #PappuYadav #PURNEA #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/616sDS4LtY
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 3, 2024
उसे भोजपुर जिले में पार्टी का पदाधिकारी बनाने का प्रलोभन भी दिया गया था। इसके बाद राम बाबू ने धमकी के 2 वीडियो शूट किए थे। दूसरे वीडियो को कुछ दिन बाद वायरल करने का प्लान था, लेकिन उससे पहले ही बिहार पुलिस ने उसे पकड़ लिया। राम बाबू को इन दावों की पुलिस गहराई से जाँच कर रही है।