पटना पुलिस ने कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी के सहयोगी कनिष्क सिंह के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कियाहै। आरोपित पर कॉन्ग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा से प्रदेश कमेटी में उपाध्यक्ष पद और टिकट दिलाने के नाम पर ₹10 लाख माँगने का आरोप है।
यह मामला तब सामने आया जब आरोपित ने पहले प्रवीण कुशवाहा को दिल्ली बुलाकर पैसे देने को कहा, लेकिन बाद में पटना में लेन-देन करने की योजना बनाई। पटना में आरोपित ने कुशवाहा के भाई से लेमन ट्री होटल के पास पैसे देने को कहा। संदेह होने पर कुशवाहा ने अपने भाई को सतर्क कर दिया।
जब पैसा लेने दो लोग पहुँचे, तो उनमें से एक, गौरव शर्मा, ₹2 लाख लेकर भाग गया, जबकि दूसरा, रजत, पकड़ लिया गया। पुलिस जाँच में पता चला कि गौरव शर्मा पहले भी कई कॉन्ग्रेस नेताओं को कनिष्क सिंह के नाम पर फोन कर चुका है। वहीं, पकड़ा गया आरोपित रजत पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है।