बिहार के शेखपुरा जिले में दारोगा ने ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई की। इतना ही नहीं ऑटो चालक से थूक भी चटवाया। यहाँ तक की जाति भी पूछी और ब्राह्मण होने पर डंडे से खूब पीटा। आरोपित दारोगा प्रवीण चंद्र दिवाकर को थाने से हटा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला सोमवार (01 जुलाई 2025) को मेहुस थाना क्षेत्र का है। पीड़ित प्रद्युमन कुमार ने बताया कि वह सवारी उतारकर घर जा रहा था। तभी थानाध्यक्ष दारोगा प्रवीण चंद्र सादे कपड़ों में बुलेट पर उसके पीछे थे। दारोगा लगातार साइड हटने के लिए हॉर्न बजा रहे थे। लेकिन ऑटो के आगे गाड़ी होने के चलते साइड नहीं दे पाया। इससे नाराज दारोगा ने ऑटो चालक को पीटना शुरू कर दिया।
ऑटो चालक ने बताया, “दारोगा ने पूछा- तुम्हारा नाम क्या है? मैंने बताया। फिर पूछा- तुम्हारी जाति क्या है? मैंने कहा ब्राह्मण। फिर उन्होंने कहा- ब्राह्मण को तो मैं देखना भी नहीं चाहता हूँ। उन्होंने फिर डंडा मारा। मेरे मुँह से थूक निकल रही थी। उन्होंने कहा- अब इस थूक को चाटो”
घटना में ऑटो चालक ने JDU विधायक सुदर्शन कुमार से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। SDPO डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि घटना की निंदा करते हैं। दारोगा को दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।