SP अमित रंजन ने बताया कि बैरगनिया थाना क्षेत्र में 02 मई 2025 को पूर्व प्रखंड प्रमुख भूषण बिहारी को गोली मारी गई थी। अगले ही दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पति भूषण बिहारी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। लेकिन मामले की जाँच और शिकायत पत्र में काफी अंतर सामने आया।
सीसीटीवी फुटेज में गोली मारने वाला सिर्फ एक व्यक्ति नजर आ रहा था। फिर तकनीकी जाँच में पति पर शक हुआ और उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बताया कि उसने ही सुपारी किलर रॉबिन कुमार उर्फ परवा को दो लाख रुपए देकर पत्नी की हत्या करवाई थी।
पति ने यह भी बताया कि उसका किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है। वे दोनों साथ रहना चाहते थे। पति ने ही इस मर्डर की साजिश रची थी। पुलिस ने पति और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।