Saturday, April 19, 2025

गोशाला के लिए अपनी जमीन दान करना चाहते थे बजरंग दल के नेता, पिता-सौतेली माँ-भाई ने घर में ही काट डाला: खून से लथपथ शव मिला, बिजनौर का मामला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के कीरतपुर इलाके में बजरंग दल नेता सत्येंद्र उर्फ मॉन्टी की हत्या कर दी गई। आरोपित कोई और नहीं मॉन्टी के अपने पिता, सौतेली माँ और सौतेला भाई हैं। कहा जा रहा है कि जमीनी विवाद के कारण ये हत्या हुई।

मॉन्टी का शव 7 अप्रैल को एक दूध वाले ने खून से लथपथ देखा था। उनके शव पर धारदार हथियार से मारे गए वार थे और माता-पिता बेहोश पड़े थे। घर में 5 फीट गहरा गड्ढा खुदा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि हत्या के बाद घरवाले मॉन्टी को उसी गड्ढे में दफनाने वाले थे। अब पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है।

हिंदू संगठन के नेता की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप है। पुलिस ने अभी जाँच के बाद बताया है कि मॉन्टी अपनी 10 बीघा जमीन चाहता था और उसे गौशाला के लिए दान करना चाहता था। इसी कारण सबमें विवाद हुआ।

पुलिस ने इस मामले में मॉन्टी के पिता बलराज, दूसरी बीवी मधू और बेटे मानव को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा शालिनी और अनुज नाम के लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है।