मॉन्टी का शव 7 अप्रैल को एक दूध वाले ने खून से लथपथ देखा था। उनके शव पर धारदार हथियार से मारे गए वार थे और माता-पिता बेहोश पड़े थे। घर में 5 फीट गहरा गड्ढा खुदा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि हत्या के बाद घरवाले मॉन्टी को उसी गड्ढे में दफनाने वाले थे। अब पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) April 8, 2025
थाना किरतपुर पुलिस द्वारा हत्या जैसा जघन्य अपराध कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त आला कत्ल सहित किया गिरफ्तार । #UPPolice pic.twitter.com/PVMDUDtdW9
हिंदू संगठन के नेता की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप है। पुलिस ने अभी जाँच के बाद बताया है कि मॉन्टी अपनी 10 बीघा जमीन चाहता था और उसे गौशाला के लिए दान करना चाहता था। इसी कारण सबमें विवाद हुआ।
पुलिस ने इस मामले में मॉन्टी के पिता बलराज, दूसरी बीवी मधू और बेटे मानव को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा शालिनी और अनुज नाम के लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है।