दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला है। बीजेपी ने केजरीवाल के सरकारी बंगले का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उनके आलीशान जीवनशैली को दिखाया गया है। कभी खुद को ‘आम आदमी’ बताने वाले केजरीवाल पर बीजेपी ने उन्हें ‘7-स्टार शीशमहल’ में रहने का आरोप लगाया।
बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने से पहले कहा था कि वे सरकारी गाड़ी, बंगला और अन्य सुविधाएँ नहीं लेंगे। लेकिन अब उन्होंने करोड़ों रुपए की शानो-शौकत पर खर्च कर डाले। वीडियो में जिम, सॉना रूम, जैकूज़ी और अन्य महँगे इंटीरियर दिखाए गए हैं। बीजेपी के ट्वीट में दावा किया गया है कि बंगले के मरम्मत और सुविधाओं पर ₹3.75 करोड़ खर्च किए गए। इनमें ₹1.9 करोड़ मार्बल और ग्रेनाइट पर, ₹1.5 करोड़ इंस्टॉलेशन व सिविल वर्क पर और ₹35 लाख जिम व स्पा फिटिंग्स पर खर्च हुए।
केजरीवाल का 7-Star वाला शीशमहल 😳
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 10, 2024
खुद को आम आदमी कहने वाले @ArvindKejriwal की अय्याशी के शीशमहल की वीडियो सामने आ गई है…देख कर आप दंग रह जाएंगे !
खुद को ढोल पीट पीट कर आम आदमी बताने वाले केजरीवाल के आलीशान महल को देखिए। गाड़ी, बंगला, सुरक्षा न लूंगा कहने वाले केजरीवाल के इस… pic.twitter.com/yjdJ0TUNnz
बीजेपी ने सवाल उठाया है कि ‘आम आदमी’ कहने वाले केजरीवाल के इस ‘महल’ का क्या औचित्य है। पार्टी ने जनता से इस मुद्दे पर सवाल करने की अपील की है। हालाँकि, इस पर केजरीवाल या उनकी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।