Tuesday, February 25, 2025

बेंगलुरु की 13.35 एकड़ फॉरेस्ट लैंड पर कॉन्ग्रेस नेता सैम पित्रोदा का कब्जा, सालाना ₹6 करोड़ की कर रहे कमाई: कर्नाटक के लोकायुक्त-ED से BJP नेता ने की शिकायत

कर्नाटक भाजपा के नेता एनआर रमेश ने ओवरसीज कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई है। रमेश ने आरोप लगाया गया है कि पित्रोदा ने बेंगलुरु के येलहंका में 12.35 एकड़ आरक्षित वन भूमि पर साल 2011 से ही अवैध कब्जा कर रखा है। रमेश ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और कर्नाटक लोकायुक्त में यह शिकायत दर्ज कराई है।

रमेश का आरोप है कि आरोप है कि साल 1996 में पित्रोदा ने चिकित्सीय पौधों के संरक्षण और शोध के लिए कर्नाटक वन विभाग से पट्टे पर जमीन ली थी। इस पट्टे को साल 2001 में 10 साल के लिए बढ़ाया गया था। रमेश का आरोप है कि साल 2011 के बाद पित्रोदा ने पट्टे का नवीनीकरण नहीं कराया। उनका कहना है कि इस जमीन से पित्रोदा को सालाना लगभग 5-6 करोड़ रुपए की आय हो रही है।

बकौल रमेश, इस जमीन का सरकारी मार्गदर्शन मूल्य 150 करोड़ रुपए है, जबकि इसका बाजार मूल्य लगभग 600 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर पित्रोदा ने एक आलीशान घर और निजी अनुसंधान केंद्र बनाया है। भाजपा नेता का दावा है कि पट्टे की अवधि खत्म होने के बाद जब कर्नाटक सरकार ने इसे वापस लेने की कोशिश की तो पित्रोदा ने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके रुकवा दिया।