Tuesday, March 11, 2025

BJP नेता के घर आए 3 लोग, पहले बात की फिर पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंप कर दी हत्या: संभल की घटना, कभी मुलायम के खिलाफ गुलफाम यादव ने लड़ा था चुनाव

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार (10 मार्च 2025) को बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव (65) की जहरीले इंजेक्शन से हत्या कर दी गई। घटना जुनावई थाना क्षेत्र के दबथरा गाँव में हुई। दोपहर करीब 1:30 बजे गुलफाम अपने घर में थे, तभी बाइक से आए तीन अज्ञात युवकों ने उनसे बात की और अचानक उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही वो तड़पने लगे। मौके पर पहुँचे परिजन और आसपास के लोग उन्हें पहले जुनावई के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर अलीगढ़ रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने बताया कि तीन अज्ञात लोग बाइक से आए और इंजेक्शन लगाकर भाग गए। परिवार ने पहले गोली लगने का शक जताया, पर जाँच में इंजेक्शन की बात सामने आई।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कुछ सुराग मिले हैं। गुलफाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गुलफाम 2004 में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके थे और तीन दशक से राजनीति में सक्रिय थे। उनकी पत्नी जावित्री देवी गाँव की प्रधान हैं और बेटा दिव्य प्रकाश जुनावई ब्लॉक प्रमुख रह चुका है।