Saturday, March 15, 2025

₹100 करोड़ का नोटिस राहुल गाँधी, खड़गे, सुप्रिया श्रीनेत को: विनोद तावड़े ने कहा – ’24 घंटों में माँगो माफी’

महाराष्ट्र की राजनीति में तब हलचल मच गई जब भाजपा नेता विनोद तावड़े पर एक होटल में 5 करोड़ रुपये कैश लेकर वोटरों को बाँटने के आरोप लगे। इस पर तावड़े ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है।

विनोद तावड़े ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि कॉन्ग्रेस पार्टी का मुख्य काम झूठ फैलाना है। उन्होंने कहा, “नालासोपारा के झूठे मामले में मेरी और भाजपा की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। चुनाव आयोग और पुलिस की जाँच में कथित 5 करोड़ रुपये की कोई बरामदगी नहीं हुई। यह कॉन्ग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का उदाहरण है।”

तावड़े के वकील की ओर से भेजे गए नोटिस में इन नेताओं से सार्वजनिक रूप से माफी माँगने की माँग की गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं माँगी गई, तो 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।