इन दिनों अपने अलग-अलग बैग्स के कारण चर्चा में रह रहीं वायनाड से कॉन्ग्रेस की सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा को भारतीय जनता पार्टी की सांसद अपराजिता सारंगी ने एक नया बैग गिफ्ट किया। अपराजिता सारंगी ने यह बैग संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रियंका गाँधी को दिया। उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी अक्सर नए-नए बैग लेकर संसद आती हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि उन्हें एक विशेष बैग गिफ्ट करना चाहिए।
In a befitting response to Priyanka Gandhi’s drama in Parliament everyday, BJP MP @AprajitaSarangi has brought the perfect gift for her — A tote bag with “1984” inscribed on it.
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) December 20, 2024
Please pose with the bag @priyankagandhi, and show solidarity with the victims! pic.twitter.com/f2i2C8hNvu
इस बैग पर ‘1984’ लिखा हुआ है, जो उस समय की भयावह घटनाओं की याद दिलाता है। 1984 में दिल्ली में हुए दंगों में सैकड़ों लोगों की जान गई थी, और यह घटना आज भी कई लोगों के लिए एक दर्दनाक स्मृति है।
बता दें कि 1984 में इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद सड़कों पर सिखों के नरसंहार हुआ था जिसपर कॉन्ग्रेस कभी अपना मुँह नहीं खोलती। हाँ! एक बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने इस पर बात की थी। उस समय उन्होंने नरसंहार को ये कहकर सही ठहरा दिया था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।