Monday, December 23, 2024

प्रियंका गाँधी को BJP सांसद ने दिलाई सिख नरसंहार की याद, हाथ में थमाया ‘1984’ लिखा बैग: कभी पिता राजीव गाँधी ने हिंसा को ठहराया था जायज

इन दिनों अपने अलग-अलग बैग्स के कारण चर्चा में रह रहीं वायनाड से कॉन्ग्रेस की सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा को भारतीय जनता पार्टी की सांसद अपराजिता सारंगी ने एक नया बैग गिफ्ट किया। अपराजिता सारंगी ने यह बैग संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रियंका गाँधी को दिया। उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी अक्सर नए-नए बैग लेकर संसद आती हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि उन्हें एक विशेष बैग गिफ्ट करना चाहिए।

इस बैग पर ‘1984’ लिखा हुआ है, जो उस समय की भयावह घटनाओं की याद दिलाता है। 1984 में दिल्ली में हुए दंगों में सैकड़ों लोगों की जान गई थी, और यह घटना आज भी कई लोगों के लिए एक दर्दनाक स्मृति है।

बता दें कि 1984 में इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद सड़कों पर सिखों के नरसंहार हुआ था जिसपर कॉन्ग्रेस कभी अपना मुँह नहीं खोलती। हाँ! एक बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने इस पर बात की थी। उस समय उन्होंने नरसंहार को ये कहकर सही ठहरा दिया था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।

ऊपर के वीडियो में 1:20 से 1:35 तक आप इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद सिखों के नरसंहार के समर्थन में बात सुन सकते हैं। यह बात कोई और नहीं, तब के देश के प्रधानमंत्री राजीव गाँधी कह रह थे। कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी इसी राजीव गाँधी के बेटे-बेटी हैं।