Thursday, December 12, 2024

हमारी भूमि, हमारा हक: कर्नाटक में वक्फ बोर्ड द्वारा किसानों की जमीन हथियाने के खिलाफ BJP का महाअभियान

बीजेपी कर्नाटक में ‘नम्मा भूमि नम्मा हक्क’ (हमारी भूमि, हमारा हक) नाम से राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य वक्फ बोर्ड पर किसानों की जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाना है। इस प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए।

आर. अशोक ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा किसानों को जमीन खाली करने के नोटिस दिए जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस सरकार अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में लगी है और किसानों, मठों व स्थानीय लोगों की जमीनें छीन रही है।”

शोभा करंदलाजे ने कहा कि आजादी से पहले वक्फ संपत्तियों की संख्या 10,000 थी, जो अब 9.5 लाख तक बढ़ गई है। उन्होंने वक्फ बोर्ड द्वारा मंड्या जिले के श्रीरंगपटना में 400 साल पुराने मंदिर पर दावा करने की भी आलोचना की। बीजेपी ने कॉन्ग्रेस सरकार पर नक्सलवाद और ‘लव जिहाद’ जैसे मुद्दों को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।