Tuesday, March 11, 2025

राहुल गाँधी ने मुझे विधानसभा और लोकसभा चुनावों का टिकट ऑफर किया था: नई दिल्ली से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने किया दावा

दिल्ली विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि राहुल गाँधी ने उन्हें कॉन्ग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। प्रवेेश वर्मा ने कहा, जब मेरे फादर की मृत्यु हुई थी 2007 में उसके बाद दो इलेक्शन आए… 2008 में और 2009 में। मुझे पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो राहुल गाँधी जी ने दोनों इलेक्शन में मुझे टिकट ऑफर किया था।”

ANI के पॉडकास्ट में प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि राहुल गाँधी ने उन्हें विधानसभा और लोकसभा चुनावों, दोनों में ही उन्हें टिकट ऑफर किया था। राहुल गाँधी को लेकर प्रवेश वर्मा ने कहा, हमारा घर एक-दूसरे के आमने-सामने थे। रात में खाना खाने के बाद कभी सैर करते हुए हम उन्हें मिल भी जाया करते थे। कभी बात भी हो जाती थी। तो उन्हें लगा कि शायद मैं इसको पटा लूँगा।”