दिल्ली विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि राहुल गाँधी ने उन्हें कॉन्ग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। प्रवेेश वर्मा ने कहा, जब मेरे फादर की मृत्यु हुई थी 2007 में उसके बाद दो इलेक्शन आए… 2008 में और 2009 में। मुझे पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो राहुल गाँधी जी ने दोनों इलेक्शन में मुझे टिकट ऑफर किया था।”
EP-253 with Parvesh Verma premieres today at 5 PM IST | ANI Podcast with Smita Prakash | Promo
— ANI (@ANI) January 14, 2025
Can the BJP Win Elections Without the RSS' Support? Don't Miss Parvesh Verma's Answer
More on Rahul Gandhi’s ‘offer’ to Join Congress and AAP’s Poll Code Violation Claims#ANIPodcast… pic.twitter.com/a4pd6AFGxz
ANI के पॉडकास्ट में प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि राहुल गाँधी ने उन्हें विधानसभा और लोकसभा चुनावों, दोनों में ही उन्हें टिकट ऑफर किया था। राहुल गाँधी को लेकर प्रवेश वर्मा ने कहा, हमारा घर एक-दूसरे के आमने-सामने थे। रात में खाना खाने के बाद कभी सैर करते हुए हम उन्हें मिल भी जाया करते थे। कभी बात भी हो जाती थी। तो उन्हें लगा कि शायद मैं इसको पटा लूँगा।”