महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएँ जोरों पर हैं। शिवसेना प्रमुख और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा के सीएम उम्मीदवार को अपना पूरा और बिना शर्त समर्थन देंगे।
शिंदे ने सतारा जिले के अपने पैतृक गाँव से पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। चुनाव प्रचार के व्यस्त कार्यक्रम के बाद यहाँ आराम करने आया था। मैंने अपने साढ़े दो साल के मुख्यमंत्री कार्यकाल में कभी छुट्टी नहीं ली। यह सरकार जनता की सुनेगी, और मैंने पार्टी नेतृत्व को अपना बिना शर्त समर्थन दिया है।”
एकनाथ शिंदे ने महायुति के नेताओं की एकता पर जोर देते हुए कहा, “हमारे गठबंधन का काम इतिहास में याद रखा जाएगा। जनता ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया है और विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष चुनने का मौका तक नहीं दिया।”
#Live l 01-12-2024 📍दरे, सातारा 🎥 पत्रकारांशी संवाद https://t.co/yG18pravv6
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) December 1, 2024
इस बीच, एनसीपी नेता अजित पवार ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री भाजपा से होगा और शिवसेना और एनसीपी के नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद मिलेगा। गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से महायुति नेताओं की बैठक के बाद इस पर सहमति बनी। 23 नवंबर को घोषित नतीजों में भाजपा ने 132 सीटें जीतीं, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं। अब महायुति की सरकार गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।