Thursday, June 19, 2025

BJP ने दर्ज करवाई वजाहत खान के खिलाफ FIR, माँ कामाख्या पर की थी अभद्र टिप्पणी: 4 दिन से है गायब, इसी ने शर्मिष्ठा के खिलाफ किया था केस

कोलकाता में बीजेपी ने वजाहत खान कादरी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जिसने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी के आरोप में इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की शिकायत की थी। बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल और पार्टी की लीगल सेल की संजुक्ता समंता ने यह FIR कोलकाता के बालीगंज और हावड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई

वजाहत पर खुद सांप्रदायिक और भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ सात शिकायतें मिली हैं, जिसमें लालबाजार साइबर सेल में भी एक केस दर्ज है। पुलिस वजाहत के सोशल मीडिया कंटेंट की जाँच कर रही है और आगे की कार्रवाई की बात कही है।

इस बीच, वजाहत का X अकाउंट लॉक हो गया है और रविवार से वह फरार हैं। उसके अब्बा सादाक खान ने इसे ‘साजिश’ बताया है।

दूसरी तरफ, शर्मिष्ठा पनोली को गुरुवार (5 जून 2025) को कलकत्ता हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ FIR में कोई ठोस अपराध नहीं दिखा। शर्मिष्ठा को पिछले हफ्ते गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में बॉलीवुड एक्टर्स की आलोचना की थी।