11 जुलाई 2025 से काँवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अपील की है। उन्होंने कहा कि काँवड़ यात्रा में डाक काँवड़ और डीजे काँवड़ पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। उन्होंने यात्रा में विशेष धर्म और जाति के खिलाफ गाने ना बजाने की भी माँग की है।
नरेश टिकैत ने कहा, “काँवड़ यात्रा सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। लेकिन डीजे काँवड़ पर प्रतिबंध लगना चाहिए। आवाज भी तेज नहीं होनी चाहिए। देखने में आता है कि तेज आवाज और ऊँचाई से हादसे होते हैं।” टिकैत ने आगे कहा कि काँवड़ यात्रा एक प्राचीन परंपरा है और इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ उचित नहीं है।
वहीं, मुजफ्फरनगर में मुस्लिम के हिंदू नाम से ढाबा चलाने पर टिकैत ने कहा कि यह हिंदू धर्म के प्रति मुस्लिमों की सम्मान की भावना है। उन्होंने कहा कि काँवड़ यात्रा में सभी धर्म के लोग काँवड़ियों की सेवा और सम्मान करते हैं।