Wednesday, January 15, 2025

जयपुर-अजमेर हाईवे पर CNG और LPG टैंकरों के बीच टक्कर के बाद धमाका, सवारी बस भी चपेट में आई: 6 की मौत- 40 से ज्यादा घायल, पीड़ितों से मिले CM भजनलाल

राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार (20 दिसंबर 2024) सुबह हुए भीषण हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। सीएनजी और एलपीजी ट्रकों की टक्कर से लगी आग ने 40 से ज्यादा गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। एक स्लीपर बस भी आग की चपेट में आ गई, जिसमें सवार 6 लोग जिंदा जल गए, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चश्मदीदों के मुताबिक, सीएनजी टैंकर गलत साइड से आ रहा था और एलपीजी ट्रक से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में विस्फोट हो गया, जिससे हाईवे पर खड़ी और गुजर रही गाड़ियों में आग फैल गई। आग इतनी भयावह थी कि दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटी रहीं, लेकिन ढाई घंटे बाद भी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आ पाई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुँचकर घायलों का हालचाल लिया और मेडिकल टीम को सभी जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह भी घायलों के इलाज की निगरानी कर रहे हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।