Sunday, November 3, 2024

दिल्ली में CRPF स्कूल के पास जोरदार ब्लास्ट, घरों-कारों के शीशे टूटे: जाँच में जुटी फोरेंसिक टीमें

दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार (20 अक्टूबर 2024) की सुबह जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका सुबह करीन 7:45 बजे CRPF स्कूल के पास हुआ है। धमाके के साथ ही आसमान में धुएँ भी दिखाई दिए। दिवाली से पहले इस तरह की घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और जगह का मुआयना किया।

धमाके का कारण अभी तक पता नहीं चला है। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी वहाँ पहुँची है। DCP अमित गोयल ने बताया कि धमाका किसमें हुआ है और कैसे हुआ है? इसका पता लगाने के लिए एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल की प्राथमिक जाँच से पता चला है कि स्कूल की जिस दीवार के पास धमाका हुआ है वहाँ आसपास मिठाई की दुकान है। सिलिंडर फटने की भी आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से तेज दुर्गंध आ रही थी। धमाके से स्कूल से सटी दुकान, आसपास खड़ी कारों और घरों के शीशे टूट गए। लोगों का कहना है कि धमाका बहुत जोरदार था।