Tuesday, March 18, 2025

महाकुंभ के रास्ते में बस और बुलेरो की भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बुलेरो की बस से भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है जबकि 19 घायल बताए जा रहे हैं। यमुनानगर के डीसीपी विवेक चंद्रा ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में जान गँवाने वाले 10 के 10 लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से थे। ये लोग त्रिवेनी संगम पर डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ जा रहे थे। बस के साथ हुई टक्कर में बस के 19 लोग घायल हुए हैं। इन सबको रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।