प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बुलेरो की बस से भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है जबकि 19 घायल बताए जा रहे हैं। यमुनानगर के डीसीपी विवेक चंद्रा ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।
Korba, Chhattisgarh: On 10 Devotees Returning from Mahakumbh Dead After Car Collides with Bus on Prayagraj Highway
— IANS (@ians_india) February 15, 2025
He says, "According to the Prayagraj district administration and police, a Bolero carrying devotees from Korba met with an accident…" pic.twitter.com/3xzIN0hcfQ
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में जान गँवाने वाले 10 के 10 लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से थे। ये लोग त्रिवेनी संगम पर डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ जा रहे थे। बस के साथ हुई टक्कर में बस के 19 लोग घायल हुए हैं। इन सबको रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।