Sunday, June 8, 2025

54 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़कर चले गए एक्टर मुकुल देव, ACP रहे पिता की मौत के बाद खुद को कर लिया था फिल्म इंडस्ट्री से दूर

मनोरंजन इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स में से एक मुकुल देव का शुक्रवार (23 मई 2025) को 54 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमारी की हालत में अस्पताल में भर्ती थे।

विंदू दारा सिंह ने उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने मुकुल देव के साथ एक गुदगुदाने वाला वीडियो साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पिता की मौत के बाद किया खुद को अलग-थलग, इंडस्ट्री ने नहीं ली सुध

मुकुल देव ने पिता हरि देव की मौत के बाद साल 2019 से खुद को सभी लोगों से दूर कर लिया था और अलग-थलग जिंदगी जी रहे थे। उनके पिता हरि देव की 91 साल की उम्र में मौत हो गई थी, जो मुंबई पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर रहे थे।

हिंदी-पंजाबी से लेकर तेलुगू-कन्नड़ इंडस्ट्री तक में किया काम

साल 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से डेब्यू करने वाले मुकुल ने हिंदी, पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू की 60 से अधिक फिल्मों में काम किया। कई फिल्मों में उन्होंने लीड रोल निभाए। मुकुल देव की आखिरी फिल्म 2022 में आई ‘अंत: द एंड’ थी, जिसकी शूटिंग उन्होंने पहले ही कर ली थी। उनके भाई राहुल देव भी एक्टर हैं।