Sunday, March 23, 2025

सैफ अली खान पर चाकुओं से हमला करने के बाद सीढ़ियों से भागा था हमलावर, तस्वीर आई सामने: हत्या की कोशिश का केस दर्ज, तलाश में 10 टीमें दे रहीं दबिश

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट में घुसकर चाकू मारने वाले संदिग्ध की एक कथित तस्वीर सामने आई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि यह शख्स चोरी के इरादे से फायर एग्जिट वाले रास्ते से अंदर घुसा था और वह सीढ़ियों पर घंटों तक खड़ा रहा था। ‘सतगुरु शरण’ सोसायटी की बिल्डिंग की सीसीटीवी में उसकी तस्वीर कैद हो गई है। वह हमले के अंजाम देने के बाद सीढ़ियों के जरिए भागा था।

54 वर्षीय अभिनेता को चाकुओं से 6 वार किए गए थे। उनके शरीर में चाकू का एक टुकड़ा भी घुस गया था। वहीं, हमले के दौरान सैफ अली खान की नौकरानी भी घायल हो गई थी। इस घटना में यह पहला एवं सुराग माना जा रहा है। मुंबई पुलिस ने आरोपित को पड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया है और उन्हें काम पर लगाया है। आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया गया है।