Monday, January 6, 2025

‘मैं ही हूँ कैबिनेट … युद्ध की घोषणा कर दी है’: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, ‘इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया’ की दिखी झलक

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। यह फिल्म सन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा देश में इमरजेंसी थोपने के 50 वर्ष पूरे होने पर 17 जनवरी को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें कंगना रनौत ने इंदिरा गाँधी की भूमिका निभाई है।

इस फिल्म में आपातकाल के दौरान इंदिरा गाँधी द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं और मीडिया पर किए गए जुल्म को भी दिखाया गया। इसके साथ ही उस दौर के कई घटनाक्रमों को फिल्म में बखूबी शामिल किया गया है। इसमें एक डायलॉग है कि राष्ट्रपति इंदिरा गाँधी से पूछते हैं कि ‘क्या आपने इमरजेंसी लगाने की सहमति कैबिनेट से ली’ थी। तब इंदिरा गाँधी कहती हैं कि वह स्वयं कैबिनेट हैं।

इंदिरा गाँधी की भूमिका में कंगना कहती हैं, “ये इंद्रप्रस्थ है और हमने युद्ध की घोषणा की है कौरवों के खिलाफ।” फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा इंदिरा गाँधी को दुर्गा बताने को कार्टून में दिखाया गया है। इसमें एक शेर पर अष्टभुजा इंदिरा गाँधी बैठी हुई हैं। वहीं विपक्षी कह रहे हैं, “आज ये शेर लोकतंत्र को खा गया।” इसके अलावा भी कई अहम दृश्यों को दिखाया गया है।