Wednesday, June 11, 2025

पहले चीन से दोस्ती दिखा दूर किए भारतीय टूरिस्ट, अब खाली हुए होटल तो कटरीना कैफ को बनाया ब्रांड एम्बेसडर: भारत से लड़ाई लेकर साल भर में घुटने पर आया मालदीव, PM मोदी को भी बुलाया

मालदीव अब चीन के झाँसे में आकर भारतीय पर्यटकों को लुभाने की कोशिश में है। मालदीव ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को ग्लोबल ब्रांड एम्बेस्डर बनाकर ये साबित कर दिया है। भारत और मालदीव के संबंध साल 2024 में खराब हुए थे। जब पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने अपमानजनक टिप्पणी की थी।

इसके बाद भारत में सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंडिंग था। भारतीय नागरिकों ने मालदीव की यात्रा को कैंसिल कर देश के समुद्री तट लक्षदीप को चुना था। लक्षदीप की खूबसूरती को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बढ़ावा दिया था। तब से लक्षदीप में पर्यटन जोरों से बढ़ गया था।

अब मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉर्पोरेशन (MMPRC) ने एक्ट्रेस कटरीना कैफ को ‘सनी साइड ऑफ लाइफ’ के लिए अपना नया ग्लोबल ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है। ये समर कैम्पेन दुनिया भर के लोगों को मालदीव में पर्यटकों को बढ़ाने का प्रयास है।

उधर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अगले महीने मालदीव दौरे पर जा सकते हैं। इससे पहले मालदीव सरकार का यह कदम साफतौर पर भारत से रिश्ते ठीक करने का प्रस्ताव माना जा रहा है।