बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में काम करने वाली दो महिलाओं ने हमलावर की पहचान की है। सैफ अली खान पर प्राणघातक हमला करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने 30 साल के शरीफुल फकीर उर्फ शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास को गिरफ्तार किया था। वह बांग्लादेश का रहने वाला है और पिछले महीने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन चाकू से जानलेवा हमला किया था।
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बुधवार (5 फरवरी) को आर्थर रोड जेल में पहचान परेड कराई थी। इस दौरान सैफ अली खान के घर की कर्मचारी 56 साल की एलियाम्मा फिलिप और घरेलू सहायिका जुनू ने शरीफुल इस्लाम की पहचान की। दोनों ने बताया कि हमला करने वाला यह शख्स था। इस मामले में एलियाम्मा मुख्य गवाह है।