Saturday, March 22, 2025

मजदूरी करने जा रहे थे लेबर, रास्ते में हुआ IED ब्लास्ट: पाकिस्तान में 11 लोगों की मौत, 6 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर बम धमाके की खबर है। इस बार विस्फोट क्वैटा के हरनाई क्षेत्र में हुआ है। धमाके में 11 लोगों के मौत की बात कही जा रही है। वहीं 6 लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है।

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के क्वैटा शहर के हरनाई में बस से मजदूर कोयला खादानों की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सड़क के किनारे आईईडी बम ब्लास्ट कर गया और 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि बाकी के हताहत होने की सूचना बाद में आई।

बता दें कि 100 दिन पहले इसी शहर में बड़ा धमाका हुआ था। धमाके में तब करीब 20 लोगों की मौतें हुईं थीं।