बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुकरवार (13 जून 2025) को तुर्की की कंपनी सेलेबी की भारतीय सहयोगी कंपनी, सेलेबी नैस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की याचिका पर सुनवाई को 10 जुलाई 2025 तक स्थगित कर दी।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि इसी मुद्दे पर दिल्ली और मद्रास हाईकोर्ट में भी याचिकाएँ दाखिल की गई हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, जबकि मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि वह दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेगा।
सेलेबी की तरफ से अधिवक्ता चेतन कपाड़िया ने भी इस पर सहमति जताई। कोर्ट ने भी यही रुख अपनाते हुए सुनवाई स्थगित कर दी। गौरतलब है कि भारत सरकार ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ के आधार पर सेलेबी की सुरक्षा मँजूरी रद्द कर दी थी। जिसके पीछे का कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और तुर्की का पाकिस्तान को समर्थन देने के कारण ये फैसला लिया गया।
बता दें कि कंपनी ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) द्वारा अग्रीमेन्ट समाप्त करने और सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि देश के सात हवाई अड्डों, जिनमें मुंबई, दिल्ली और चेन्नई शामिल हैं, वहाँ सेलेबी की सेवाएँ रद्द कर दी हैं।