विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने आरोप लगाया है कि उनके पति दीपक हुड्डा उन्हें रात भर पीटते थे। स्वीटी बूरा ने कहा है कि इसके चलते उन्हें गंभीर चोटें लगी थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक उन्हें किसी से भी बात नहीं करने देते थे और घर से बाहर भी नहीं जाने देते थे।
स्वीटी बूरा का आरोप है कि दीपक हुड्डा ने उनकी गाड़ी भी ले ली थी। यह सारे आरोप स्वीटी बूरा ने अपनी चोटों की फोटो भी दिखाई है। उनका आरोप है कि दीपक हुड्डा के लड़कों के साथ संबंध हैं। अब इस मामले में उन्होंने कोर्ट जाकर दीपक हुड्डा के लड़कों के साथ यौन संबंध के सबूत पेश करने की बात कही है।
स्वीटी बूरा का कहना है कि इन सबूतों के आधार पर वह कोर्ट में तलाक की माँग करेंगी। स्वीटी बूरा के पति दीपक हुड्डा एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हैं। स्वीटी बूरा की इससे पहले एक वीडियो वायरल हुई थी। इसमें वह पति दीपक हुड्डा को थाने के भीतर पीटती नजर आईं थी।