जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच दिया। बुमराह ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर न सिर्फ इस पारी का दूसरा विकेट लिया, बल्कि अपने टेस्ट करियर का 200वाँ विकेट भी पूरा किया।
खास बात यह है कि बुमराह एवरेज के मामले में दुनिया में सबसे बेहतरीन बने हुए हैं, तो 200 विकेट लेने का कारनामा भी बुमराह ने सबसे कम रन (3912) देकर हासिल किया, जो अब तक 200 विकेट लेने वाले 85 गेंदबाजों में सबसे कम है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर के नाम था, जिन्होंने 4067 रन देकर यह मुकाम हासिल किया था। भारतीयों में बुमराह से पहले रविंद्र जडेजा ने 4840 रन देकर 200 विकेट पूरे किए थे।
बुमराह ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 8484 गेंदों में बनाया, जो गेंदों के हिसाब से चौथा सबसे तेज है। उनसे आगे वकार युनुस (7725), डेल स्टेन (7848), और कगिसो रबाडा (8154) हैं। भारतीय गेंदबाजों में यह रिकॉर्ड पहले मोहम्मद शमी के नाम था, जिन्होंने 9896 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा, बुमराह ने इस पारी में मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी का भी विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया।