Saturday, March 1, 2025

आगरा में अब गर्लफ्रेंड से तंग आकर युवक ने लगाई फाँसी: सुसाइड नोट में लिखा- शादी के नाम पर हड़प लिए ₹7 लाख, हत्या की भी देते थे धमकी

उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी की वजह से आत्महत्या करने वाले मानव शर्मा की आत्महत्या के बाद ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। आगरा के अछनेरा में अपनी गर्लफ्रेंड एवं उसके परिवार के उत्पीड़न से तंग आकर जितेंद्र बघेल नाम के व्यक्ति ने 16 फरवरी को फाँसी लगाकर सुसाइड कर ली। इस संबंध में जितेंद्र ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर 2.29 मिनट का वीडियो और एक सुसाइड नोट भी डाला था।

प्राइवेट नौकरी करने वाला जितेंद्र वीडियो में कहता है, “मैं उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसने शादी की आड़ में करीब 7 लाख रुपए धीरे-धीरे करके हड़प लिए। शादी के लिए कहने पर वह इनकार करती रही। जब मैंने पैसे वापस माँगे तो लड़की और उसके परिजनों ने मिलकर धमकाना शुरू कर दिया। वे आए दिन धमकी देते। मजबूर होकर मुझे आत्महत्या का कदम उठाना पड़ रहा है।”

जितेंद्र का कहना था कि लड़की का भाई अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे टॉर्चर किया और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जितेंद्र के परिवार की तहरीर अछनेरा थाना पुलिस ने पाँच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जितेंद्र के आत्महत्या के पीछे असली कारण क्या है।