भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को रंगदारी की धमकी देने के मामले में बिहार पुलिस ने कुंदन नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। कुंदन बिहार में रणबीर सेना के प्रमुख रहे ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता बताया जा रहा है। पटना पुलिस ने कहा कुंदन के दो मोबाइल नम्बर से अक्षरा सिंह को धमकी दी थी, यह दोनों नम्बर उसके पिता के नाम से रजिस्टर हैं।
कुंदन कुमार को बुधवार (13 नवम्बर, 2024) को रात में गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस ने बताया है कि कुंदन गिरफ्तारी के समय शराब के नशे में था और अब उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि कुंदन पर पहले से ही 2 मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि 11 नवम्बर, 2024 को अक्षरा सिंह को मारने की धमकी दी गई थी। उनसे ₹50 लाख की माँग रंगदारी भी माँगी गई थी। इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।