कनाडा के ब्रैम्पटन के हिन्दू सभा मंदिर के पुजारी राजिंदर प्रसाद की बर्खास्तगी को वापस ले लिया गया है। उन्हें मंदिर की प्रबन्धक हिन्दू सभा ने ससम्मान वापस पुजारी के तौर पर नियुक्त किया है। मंदिर सभा ने कहा है कि उसने पहले राजिंदर प्रसाद को हटाया था लेकिन अधिक जानकारी सामने आने के बाद वह उन्हें वापस नियुक्त कर रही है।
पंडित राजिंदर प्रसाद को 6 नवम्बर, 2024 को हिन्दू सभा ने यह कहते हुए हटाया था कि उन्होंने बिना अनुमति के एक प्रदर्शन में भाग लिया। इससे पहले उनका खालिस्तानियों के विरुद्ध एकजुट होने की बात करने वाला एक वीडियो भी वायरल हुआ था। उनके हटाए जाने के बाद बाद हिन्दुओं ने आपत्ति जताई थी।
Rajender Prasad has been reinstated as the temple priest, cleared of any wrongdoing. The current situation reveals an ecosystem seemingly designed to defame Hindu Canadians and the Hindu community.@patrickbrownont Your role in this matter appears questionable, as you have… https://t.co/f2O8Yetwy7 pic.twitter.com/kJQLaIksUy
— Hindu Canadian Foundation (HCF) (@officialHinduCF) November 8, 2024
पुजारी राजिंदर प्रसाद के वापस नियुक्त किए जाने पर कनाडा में हिन्दुओं के लिए काम करने वाले संगठन HCF ने प्रसन्नता जताई है।