ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में हुए ब्रिक्स देशों के 11वें संसदीय सम्मेलन में सदस्य देशों ने एकजुट होकर पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। सर्वसम्मति से पारित घोषणापत्र में पहलगाम आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए आतंकवाद, आतंकी फंडिंग और आतंकवाद के पनाहगारों समेत कई पहलुओं की आलोचना की गई है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसारन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को आंतकियों ने 20 से अधिक हिंदुओं समेत 28 पर्यटको को धर्म पूछकर मार दिया था।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 4 और 5 जून 2025 को ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भाग लिया था। सत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सही उपयोग, अंतर-संसदीय सहयोग, वैश्विक शांति और सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर बात की गई। ब्रिक्स घोषणापत्र में आतंकवाद से निपटने में सदस्य देशों की प्राथमिक जिम्मेदारी पर बात लिखी गई है।
10 देशों की संसदों के प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेलन में भारत के दृष्टिकोण की सराहना के साथ आतंकवाद से संयुक्त रूप से निपटने और जीरो टॉलरेंस नीति की बात कही। 2026 में 12वें ब्रिक्स संसदीय सम्मेलन की मेजबानी भारत के करने पर भी निर्णय लिया गया है। ब्रिक्स संगठन में भारत, चीन, ब्राजील, रूस, मिस्त्र, इथियोपिया, ईरान, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब और यूएई देश शामिल हैं।