हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों पर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पहलवान और कॉन्ग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत को लेकर कहा, “भले वह जीत गईं, मगर कॉन्ग्रेस का तो सत्यानाश हो गया है।”
मीडिया ने जब बृजभूषण से पूछा कि कॉन्ग्रेस का सत्यानाश किसकी वजह से हुआ, तो उन्होंने बिना नाम लिए विनेश की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, “उनका (विनेश) क्या है, वह तो जीत ही जाएँगी। वो यहाँ (रेसलिंग) भी बेईमानी से जीत जाती थीं और अब वहाँ भी जीत गईं। लेकिन उस जीतने वाले के चक्कर में कॉन्ग्रेस पार्टी हार गई। ये जीतने वाले पहलवान नायक नहीं खलनायक हैं।”
बृजभूषण ने कहा, “हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई लेकिन कॉन्ग्रेस को तो डुबो दिया…राहुल बाबा का क्या होगा?”
#WATCH गोंडा, उत्तर प्रदेश: जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम… pic.twitter.com/DwGdIJIFbc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
गौरतलब है कि विनेश फोगाट उन पहलवानों में शामिल थीं, जिन्होंने बृजभूषण पर कई जूनियर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया था। पिछले साल, उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। बीजेपी ने बृजभूषण का टिकट काटकर उनके बेटे को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है, जबकि बृजभूषण पर यौन शोषण का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।