Thursday, July 3, 2025

कार्गो एयरक्राफ्ट में लद कर जाएगा ब्रिटिश नेवी का F-35B, किए जाएँगे कई हिस्से: रिपोर्ट में बताया- भारत में नहीं हो पाएगा रिपेयर, UK ने पार्किंग फीस देने का किया वादा

ब्रिटिश फाइटर जेट F-35B को अब भारत से लादकर यूके ले जाना होगा। इसको रिपेयर नहीं किया जा सकता है। फाइटर जेट के पार्ट्स को अलग-अलग कर ले जाना पड़ेगा। ब्रिटिश सरकार जेट को ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट भेजेगी। ब्रिटिश नेवी ने भारत को जेट की पार्किंग और हैंगर फीस देने का भी वादा किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइटर जेट के पार्ट्स को अलग करने के लिए यूके से विशेष टीम भेजी जाएगी, जो यहाँ जेट के पार्ट्स अलग कर उसे एयरक्राफ्ट में लादकर ले जाएगी।

बता दें कि 14 जून 2025 विमान को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया था। खराब मौसम के चलते विमान एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स एयरक्राफ्ट नहीं लौट पाया था। एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी, लेकिन बाद में इसमें तकनीकी खराबी आ गई।

फाइटर जेट को एयर इंडिया रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल (MRO) हैंगर में रिपेयर के लिए ले जाने की भी खबरें आई थी। लेकिन अब सामने आया है कि यह फाइटर जेट ठीक नहीं हो सकेगा, इसीलिए इसे वापस यूके भेजा जा रहा है।