ब्रिटिश फाइटर जेट एफ-35B में तकनीकी समस्या अब भी बनी हुई है। 11 दिन पहले फाइटर जेट केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे में लैंट हुआ था। यहाँ प्लेन में खराबी के चलते वापस उड़ान नहीं भर सका। अब फाइटर जेट को एयर इंडिया रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल (MRO) हैंगर में रिपेयर किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइटर जेट को MRO पहुँचाने के लिए ब्रिटेन से टोइंग की बड़ी मशीने मँगाई गई हैं। ब्रिटिश हाई कमीशन ने एक गुरुवार (26 जून 2025) को एक बयान में कहा, “हम तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूके एफ-35बी की जल्द से जल्द मरम्मत करने के लिए काम कर रहे हैं। हम भारतीय अधिकारियों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।”
यह भी खबर आई थी कि ब्रिटिश अधिकारियों को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फाइटर जेट रखने के लिए पार्किंग फीस देनी होगी। इस पार्किंग फीस की कीमत सरकार ही तय करेगी।
बता दें कि 14 जून 2025 विमान को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया था। खराब मौसम के चलते विमान एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स एयरक्राफ्ट नहीं लौट पाया था। एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी, लेकिन बाद में इसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसी कारण अब तक विमान वापस नहीं लौट सका है।