ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने पाकिस्तान को एक ‘हारा हुआ मुल्क’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है, उनकी फौज सत्ता में दखल देती है। साथ ही सवाल उठाया कि पाकिस्तान में असल सत्ता किसके पास है, लोकतंत्र के प्रतिनिधियों के या फिर फौज के जनरलों के?
दरअसल, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में भारत का ऑपरेशन सिंदूर का वैश्विक प्रचार के लिए डेलीगेशन लंदन पहुँचा। यहाँ बॉब ब्लैकमैन ने डेलीगेशन से मुलाकात की और कहा अंतररराष्ट्रीय समुदाय को भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।
बॉब ब्लैकैन ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को पनाह देने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा,”जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का अवैध कब्जा है, जो खत्म होना चाहिए। 1947 में जैसा तय हुआ था, वैसे ही पूरा जम्मू-कश्मीर भारत के अधीन होना चाहिए।”