रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता का निकाह इसी साल के मार्च महीने में मेरठ के मुंडाली में रहने वाल सलमान से हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही सलमान ने अपनी बीवी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और बाद में जेठ उस पर गंदी नजर रखने लगा।
30 सिंतबर 2024 को जब लड़की के घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो वह इस मामले पर बात करने लड़की के ससुराल पहुँचे और बेटी लेकर लौटने लगे। इतने में सलमान सामने आया और उसने पीड़िता को तीन तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया। अब बाबूगढ़ थाने में लड़की के अब्बा ने सलमान, सैंदा, तनवीरन, हारून, शाहिद अली व मौसीना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।