त्रिपुरा के खोवाई जिले में स्थित तेलाईमुड़ा रेलवे स्टेशन पर GRP और BSF ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी इस स्टेशन से भारत के दूसरे राज्यों में जाने की फिराक में थे। यहाँ जाकर वह काम की तलाश करते।
BSF और GRP द्वारा पकड़े गए घुसपैठियों में 4 महिलाएँ, 4 पुरुष और 4 बच्चे हैं। यह सभी एक बांग्लादेशी एजेंट के जरिए भारत में सिलाचारी इलाके में घुसे थे। उनके साथ आया उनका मददगार सुरक्षा एजेंसियों को देखकर भागने में कामयाब रहा।
Today i.e. on, 22/11/2024 during checking at Teliamura Railway Station 08 BD nationals have been arrested from Teliamura Railway Station. They were illegally entered into India from Bangladesh. A specific Case has been registered against them.@Tripura_Police#SevaVeertaBandhuta pic.twitter.com/pFvSaR9KTh
— GRP Tripura (@GrpTripura) November 22, 2024
यह कोई पहला मौक़ा नहीं है जब त्रिपुरा में रेलवे स्टेशन पर घुसपैठिए पकड़े गए हों। इससे पहले भी त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में इनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। यह सभी त्रिपुरा के रास्ते भारत के अलग-अलग शहरों में जाकर अवैध रूप से बसते हैं।