Saturday, November 23, 2024

त्रिपुरा के रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए 12 बांग्लादेशी घुसपैठिए, दूसरे राज्यों में घुसने की फिराक में थे

त्रिपुरा के खोवाई जिले में स्थित तेलाईमुड़ा रेलवे स्टेशन पर GRP और BSF ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी इस स्टेशन से भारत के दूसरे राज्यों में जाने की फिराक में थे। यहाँ जाकर वह काम की तलाश करते।

BSF और GRP द्वारा पकड़े गए घुसपैठियों में 4 महिलाएँ, 4 पुरुष और 4 बच्चे हैं। यह सभी एक बांग्लादेशी एजेंट के जरिए भारत में सिलाचारी इलाके में घुसे थे। उनके साथ आया उनका मददगार सुरक्षा एजेंसियों को देखकर भागने में कामयाब रहा।

यह कोई पहला मौक़ा नहीं है जब त्रिपुरा में रेलवे स्टेशन पर घुसपैठिए पकड़े गए हों। इससे पहले भी त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में इनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। यह सभी त्रिपुरा के रास्ते भारत के अलग-अलग शहरों में जाकर अवैध रूप से बसते हैं।