Saturday, June 14, 2025

भारत के लिए बलिदान देने वालों के नाम से जानी जाएँगी BSF की चौकियाँ, एक पोस्ट का नाम होगा ‘सिंदूर’: IG शशांक आनंद ने बताया- तीन बलिदानियों के सम्मान में होगा बदलाव

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के बीच, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार (27 मई, 2025) को एक बड़ा ऐलान किया। BSF के आईजी जम्मू ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जान गँवाने वाले जवानों के सम्मान में सांबा सेक्टर में दो चौकियों के नाम उनके नाम पर रखे जाएँगे। वहीं, एक चौकी का नाम खुद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर रखा जाएगा।

IG आनंद ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमलों और गोलाबारी में हमने BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार और भारतीय सेना के नायक सुनील कुमार को खो दिया था। उनके बलिदान को याद करते हुए, इन चौकियों का नामकरण किया जाएगा।

IG ने यह भी बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान BSF की महिला जवानों ने भी बहादुरी दिखाई। सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी समेत कई महिला कॉन्स्टेबल ने अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान के खिलाफ डटकर मुकाबला किया।

IG आनंद ने जानकारी दी कि 9 और 10 मई, 2025 की रात को BSF ने पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर लश्कर-ए-तैयबा के ‘लूनी’ लॉन्चपैड पर एक योजनाबद्ध हमला किया था।

सुंदरबनी के DIG ने बताया कि इस इलाके में 18-20 आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जो घुसपैठ की फिराक में थे। इस कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियों को भारी नुकसान पहुँचाया गया।