Monday, June 16, 2025

एक-दो नहीं, पाकिस्तान के पूरे 70 पोस्ट BSF ने किए तबाह: दुम दबाकर भागे थे आतंकी मुल्क के फौजी, ऑपरेशन सिंदूर का नया Video

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन सिंदूर का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार पाकिस्तान में आतंकी लॉन्चपैड को निशाना बनाकर सटीक हमले किए गए। इन लॉन्चपैड का इस्तेमाल आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने के लिए किया जाना था, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने इसे विफल कर दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आतंकवादी लॉन्चपैड्स को नष्ट किया जा रहा है। कई धमाके की अलग-अलग क्लिप्स जोड़े गए हैं। इनमें जवान लॉन्चपैड्स पर गोले दाग रहे हैं। जो जाकर सीधा निशाने पर लगती हैं फिर केवल धुएँ का गुबार। वीडियो में पाकिस्तानी फौज के पोस्टों को भी तबाह होते हुए देखा गया है।

इससे पहले मंगलवार (27 मई 2025) को IG जम्मू शशांक आनंद ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान BSF ने 70 से ज्यादा पाकिस्तानी चौकियों और लॉन्चपैड्स को नुकसान पहुँचाया है। BSF ने अखनूर, सांबा और आरएस पुरा सेक्टरों में लोनी, मस्तपुर और छब्बरा समेत कई आतंकी लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया।

IG आनंद ने आगे कहा कि BSF ने पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए शहीदों के नाम पर सीमा चौकियों का नाम बदलने का भी प्रस्ताव रखा है और सांबा पोस्ट को अब ‘सिंदूर’ कहा जाएगा।