बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने कॉन्ग्रेस-सपा सहित विपक्षी पार्टियों को लताड़ा है। उन्होंने कहा कि जारी संसद सत्र में जनहित के मुद्दे ना उठाकर कॉन्ग्रेस और सपा मुस्लिम वोट बैंक को रिझाने के लिए संभल का मामला उठा रही है। उन्होंने इन पार्टियों पर तुर्क मुस्लिमों और गैर-तुर्क मुस्लिमों को आपस में लड़ाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कॉन्ग्रेस को घनघोर जातिवादी बताया है।
07-12-2024-BSP PRESSNOTE-BANGLADESH HINDU ATROCITIES pic.twitter.com/xGTlHDspNQ
— Mayawati (@Mayawati) December 7, 2024
मायावती ने कहा कि बांग्लादेश में अत्याचार के शिकार हिंदुओं में बड़ी संख्या दलितों की है, लेकिन उस पर इन पार्टियों ने चुप्पी साध रखी है। दलितों को किस तरह कॉन्ग्रेस ने इस्तेमाल किया और फिर बेसहारा छोड़ा, इसका उदाहरण देते हुए मायावती ने कहा कि बंगाल के जयसोर-खुलना क्षेत्र से बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर चुने गए थे, लेकिन हिंदू बहुल होने के बावजूद उस क्षेत्र को पाकिस्तान (अब बांग्लादेश का हिस्सा) दे दिया गया।